लखनऊ:राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते कुछ दिनों से लगातार कमी होती दिख रही है. इसकी वजह से कोरोना संक्रमितों का जो आंकड़ा रोजाना हजार पार जाता दिख रहा था. वह अब प्रतिदिन 200 से 300 के बीच बना हुआ है. इसके पीछे राजधानी में कोरोना जांच में हो रहा बड़ा खेल है. आरोप है कि, सैंपल की जांच किए बगैर ही लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोर्टल पर चढ़ा दी जा रही है.
लखनऊ में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा बीते दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा था. लेकिन इसके बाद बीते कई दिनों से राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या पर लगाम लगती दिख रही है. लेकिन, इस बीच एक नया मामला सामने आया है. लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने स्वयं यह स्वीकार किया है कि राजधानी में कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों की जांच के साथ बड़ा खेल हो रहा है. साथ ही उन्होंने डॉ. संजय भटनागर ने कोरोना संदिग्धों और संक्रमितों की जांच में हो रही लापरवाही को लेकर के चिंता जताई है.
सीएमओ कोरोना जांच में हो रही लापरवाही को लेकर चिंतित
इस मुद्दे को लेकर लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने जिला क्षय रोग अधिकारी को एक पत्र लिखा है. जिसमें अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा कोविड-19 सेंपलिंग कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाए जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही पत्र में लखनऊ के सीएमओ ने यह भी लिखा है कि कोविड-19 की सैंपलिंग कार्य गुणवत्ता पूर्वक सैंपल ग्रहण नहीं किया जाता है, जिससे सैंपल जांच परिणाम निश्चित रूप से प्रभावित हो सकते हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने अपने पत्र में लखनऊ की स्थिति को साफ करते हुए कहा है कि " यह भी प्रकाश में आया है कि एंटीजन किट के वितरण, उनके भंडारण आदि का अभिलेखीकरण भी उचित प्रकार से नहीं किया जाता. इसी प्रकार यह भी संज्ञान में आया है कि (रैपिड रिस्पांस टीम) आर.आर.टी के कर्मचारियों द्वारा व्यक्तियों की वास्तविक जांच किए बिना ही उनका डाटा संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर दिया जा रहा है"