लखनऊः राजधानी के आठ विकास खंडों के मुख्यालय पर 2 मई को होने जा रही त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन मतगणना में शामिल होने के लिए मतगणना एजेंटों को कोरोना जांच करानी होगी. आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें पास जारी किए जाएंगे. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं.
प्रातः 8:00 बजे से होगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि राजधानी के सभी मतगणना केन्द्रों पर 2 मई को को प्रातः 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न कराई जाएगी. मतगणना के लिए अभीकर्ताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों और मतगणना कार्मिकों के लिए भी कोरोना की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव लेकर आना अनिवार्य होगा.