लखनऊ :राजधानी में रविवार की शाम को लोहिया संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टरों ने नीट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि जब तक नीट पीजी की काउंसलिंग नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें कि केजीएमयू और लोहिया संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर बीते कई दिनों से नीट पीजी काउंसलिंग की मांग कर रहे हैं. काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि काउंसलिंग न होने से नए रेजिडेंट डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो पा रही है.
दरअसल, जूनियर डॉक्टर नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर धरने पर अड़े हैं. हड़ताल से वापस होते न देख केजीएमयू ने जूनियर रेजीडेंट के 272 पदों पर भर्ती की हरी झंडी दी है. केजीएमयू-लोहिया संस्थान के रेजीडेंट डॉक्टर नीट पीजी काउंसलिंग लेकर डॉक्टर कई दिनों से हड़ताल पर हैं. बीते शुक्रवार रात जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर ने केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टरों से मुलाकात की थी. लेकिन आश्वासन पर रेजीडेंट नहीं माने.