उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नीट परीक्षा में प्रवेश के दौरान छात्राओं की काटी गई आस्तीन, जानिए वजह... - cut sleeves of girls

लखनऊ में नीट परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों के जूते केंद्रों के बाहर उतरवाए गए. जबकि फुल बांह के कपड़े पहनकर आईं छात्राओं की आस्तीन काटी गई.

etv bharat
नीट परीक्षा

By

Published : Jul 17, 2022, 6:18 PM IST

लखनऊ: मेडिकल में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा रविवार को दो बजे से शुरू हुई. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. सभी परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटोकॉपी सेंटर बंद रहें. यहां तक कि पुलिस बल भी तैनात रही. भारी संख्या में परीक्षार्थी नीट परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर पहुंचे. परीक्षा के दौरान फुल बांह के कपड़े और जूता पहन कर जाने की मनाही थी. इस दौरान फुल बांह के कपड़े पहने हुई छात्राओं की आस्तीन काटी गई. साथ ही जो अभ्यर्थी जूता पहनकर केंद्र पर पहुंचे थे. उनके जूते परीक्षा कक्ष के बाहर ही उतरवा दिए गए.

वहीं, टॉप की आस्तीन काटने से बहुत सारी छात्राएं काफी आक्रोशित भी रही. इस दौरान गोमती नगर की रहने वाली स्वाति ने बताया कि धूप से बचने के लिए वह फुल आस्तीन के कपड़े पहन कर आई थी, जिस पर सिक्योरिटी ने पहले काफी बवाल किया, उसके बाद मना करने के बावजूद कैंची से आस्तीन काट दी.

नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं के टॉप की आस्तीन काटी गई.

यह भी पढ़ें-योगी सरकार के इन मंत्रियों ने गिनाईं 100 दिनों की उपलब्धियां

इन पर थी पाबंदी
घड़ी, मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जूते, पूरी बांह के कपड़े, खाने का सामान, ज्वैलरी व चश्मा.

बता दें कि नीट की परीक्षा के लिए 8 हजार परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. लखनऊ में 35 सेंटरों पर नीट परीक्षा का आयोजन हुआ जबकि इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सिर्फ नाम मात्र किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details