लखनऊ: मेडिकल में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा रविवार को दो बजे से शुरू हुई. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. सभी परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटोकॉपी सेंटर बंद रहें. यहां तक कि पुलिस बल भी तैनात रही. भारी संख्या में परीक्षार्थी नीट परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर पहुंचे. परीक्षा के दौरान फुल बांह के कपड़े और जूता पहन कर जाने की मनाही थी. इस दौरान फुल बांह के कपड़े पहने हुई छात्राओं की आस्तीन काटी गई. साथ ही जो अभ्यर्थी जूता पहनकर केंद्र पर पहुंचे थे. उनके जूते परीक्षा कक्ष के बाहर ही उतरवा दिए गए.
वहीं, टॉप की आस्तीन काटने से बहुत सारी छात्राएं काफी आक्रोशित भी रही. इस दौरान गोमती नगर की रहने वाली स्वाति ने बताया कि धूप से बचने के लिए वह फुल आस्तीन के कपड़े पहन कर आई थी, जिस पर सिक्योरिटी ने पहले काफी बवाल किया, उसके बाद मना करने के बावजूद कैंची से आस्तीन काट दी.
यह भी पढ़ें-योगी सरकार के इन मंत्रियों ने गिनाईं 100 दिनों की उपलब्धियां