उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NEET 2020: दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया चालू - lucknow hindi news

नीट दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया चालू हो गई है. 16 दिसंबर को कॉलेज आवंटन सूची जारी की जाएगी. 17 से 21 दिसंबर तक छात्र आवंटन पत्र विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

16 दिसंबर को कॉलेज आवंटन सूची जारी की जाएगी
16 दिसंबर को कॉलेज आवंटन सूची जारी की जाएगी

By

Published : Nov 28, 2020, 9:40 AM IST

लखनऊ:नीट दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया चालू हो गई है. इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करा ली गई है. अब चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की तरफ से छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे.

पहले चरण की काउंसलिंग पूरी

पहले चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी हो चुकी है. पहले चरण में लखनऊ के केजीएमयू और लोहिया संस्थान की ज्यादातर सीटें छात्रों को आवंटित कर दी गई थीं, पर बाहरी छात्र-छात्राओं ने दाखिला नहीं लिया. इसके बाद दोनों कॉलेजों में कुल 64 सीटें खाली बची हैं. दूसरे चरण की काउंसलिंग में सभी सीटें भरने की उम्मीद अफसरों ने जारी की है. केजीएमयू में एमबीबीएस की 250 सीटें हैं. इसमें 223 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं. वहीं लोहिया की एमबीबीएस की 200 सीटों में 163 सीटें भर चुकी हैं.

अधिकारियों के मुताबिक दो दिसंबर को शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन होगा. 12 से 14 दिसंबर के बीच छात्रों को मनपसंद कॉलेज का विकल्प भरना होगा. 16 दिसंबर को कॉलेज आवंटन सूची जारी की जाएगी. 17 से 21 दिसंबर तक छात्र आवंटन पत्र विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details