लखनऊ : छह मई को जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. बीजेपी, कांग्रेस और गठबंधन पार्टियों ने अपने-अपने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है. सभी पार्टियों के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने से शहर में जगह-जगह रैलियां और जुलूस निकाले गए तो वहीं, सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने गली-गली जाकर लोगों से मुलाकात कर हाथ जोड़कर वोट मांगे.
नीरज सिंह ने पिता राजनाथ सिंह के लिए किया प्रचार
- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार-प्रसार शनिवार को शाम पांच बजे थम गया.
- प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने जनता को रिझाने और उनसे वोट मांगने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.
- ऐसा ही एक नजारा यहियागंज बाजार में देखने को मिला. यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह पैदल यात्रा में शामिल हुए.
- नीरज सिंह ने व्यापारी वर्ग से अपने पिता के समर्थन में वोट देने की अपील की.
- अपने समर्थकों का उत्साहवर्धन करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि वह अपने समर्थकों के जुझारू पन से संतुष्ट हैं.