उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा, राजनाथ के लिए बेटे ने मांगे वोट

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार-प्रसार आज शाम पांच बजे थम गया. प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने जनता को रिझाने और उनसे वोट मांगने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. ऐसा ही एक नजारा यहियागंज बाजार में देखने को मिला. यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने व्यापारी वर्ग से अपने पिता के समर्थन में वोट देने की अपील की.

नीरज सिंह, राजनाथ सिंह के पुत्र.

By

Published : May 4, 2019, 9:48 PM IST

लखनऊ : छह मई को जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. बीजेपी, कांग्रेस और गठबंधन पार्टियों ने अपने-अपने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है. सभी पार्टियों के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने से शहर में जगह-जगह रैलियां और जुलूस निकाले गए तो वहीं, सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने गली-गली जाकर लोगों से मुलाकात कर हाथ जोड़कर वोट मांगे.

राजधानी में चुनाव प्रचार थमा, छह मई को होगा मतदान.

नीरज सिंह ने पिता राजनाथ सिंह के लिए किया प्रचार

  • लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार-प्रसार शनिवार को शाम पांच बजे थम गया.
  • प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने जनता को रिझाने और उनसे वोट मांगने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.
  • ऐसा ही एक नजारा यहियागंज बाजार में देखने को मिला. यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह पैदल यात्रा में शामिल हुए.
  • नीरज सिंह ने व्यापारी वर्ग से अपने पिता के समर्थन में वोट देने की अपील की.
  • अपने समर्थकों का उत्साहवर्धन करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि वह अपने समर्थकों के जुझारू पन से संतुष्ट हैं.

मेरे समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी प्रयास और मेहनत की है. भारतीय जनता पार्टी देश के विकास की राजनीति करती है. पिछली बार दो लाख 75 हजार के वोटों से राजनाथ सिंह सांसद के रूप में चुने गए थे, लेकिन इस बार लखनऊ वाले उन्हें पांच लाख से अधिक वोटों से सांसद का ताज पहनाएंगे.

-नीरज सिंह, पुत्र, राजनाथ सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details