नीरज शेखर भाजपा उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए करेंगे नामांकन - नीरज शेखर को राज्यसभा भेजेगी भाजपा
20:13 August 13
बीजेपी में शामिल होने से पहले दिया था इस्तीफा
लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नीरज शेखर के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोपहर 1 बजे विधानसभा में नीरज भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
बता दें कि पूर्व सांसद नीरज शेखर हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा का दामन थामने से पहले उन्होंने राज्यसभा सदस्य से भी इस्तीफा दे दिया था. भारतीय जनता पार्टी ने नीरज को उनकी ही सीट से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. पार्टी के इस फैसले के कई अर्थ भी निकाले जा रहे हैं.