उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, CM योगी ने दी बधाई - neeraj chopra won silver

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. गौरतलब है कि अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया है.

CM योगी
CM योगी

By

Published : Jul 24, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 12:22 PM IST

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, CM योगी ने दी बधाई

लखनऊ:विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता है. नीरज चोपड़ा के इस जीत की खुशी आज पूरा देश मना रहा है. इससे पहले भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य पदक हासिल किया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से संदेश देते लिखा कि 'आज #WorldAthleticsChampionships में नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद!'

सीएम योगी ट्वीट.

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में शामिल दूसरे भारतीय खिलाड़ी रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया. वे तीसरे राउंड के बाद बाहर हो गए. उन्होंने पहले राउंड में 77.96, दूसरे राउंड में 78.05 और तीसरे राउंड में 78.72 मीटर दूर भाला फेंका.

इसे भी पढे़ं-अगले साल विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने की कोशिश करूंगा : नीरज चोपड़ा

Last Updated : Jul 24, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details