लखनऊ:आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने रविवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया है कि प्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम योगी की पुलिस केस तक नहीं दर्ज कर रही है. खुद पुलिस पर कई जगह दुष्कर्म और छेड़खानी के आरोप लगे हैं.
पीड़ित पक्ष को थाने से बैरंग वापस लौटाया
नीलम यादव ने कहा कि रायबरेली में दलित बालिका के साथ दबंगों द्वारा दुष्कर्म कर उसका हाथ तोड़ दिया. इस मामले में पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर थाने पर पहुंचा तो उन्हें बैरंग लौटा दिया गया. उन्होंने कहा कि झांसी के मऊरानीपुर थाने में मध्य प्रदेश की पीड़िता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी स्थानीय युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज न कर के पीड़ित को घटनास्थल मध्य प्रदेश का बताकर वापस भेज दिया.