लखनऊ:समाजसेवी जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोमतीनगर स्थित जेपी सेंटर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे समाजसेवी जयप्रकाश नारायण के बताए हुए रास्ते पर ही चलें. अखिलेश ने कहा कि आज फिर देश में संपूर्ण क्रांति की जरूरत है और अगर नौजवान युवा आगे आते हैं तो यह देश के लिए बेहतर होगा.
सपा मुखिया अखिलेश यादव जेपी सेंटर पहुंचे तो यहां पर बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद अखिलेश यादव ने समाजसेवी जेपी नारायण की प्रतिमा पर माला पहनाई और पुष्प अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग मिलकर जयप्रकाश जी को याद करते हैं. उन्होंने इस देश को आंदोलन के साथ-साथ देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया था. जेपी जी का योगदान कोई भी भुला नहीं सकता है. देश के लोकतंत्र के लिए जेपी जरूरी हैं. गरीब, किसान मजदूर और कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ खड़े होकर के एक बार जो उन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था, वह आज भी सार्थक है, इसीलिए हम जब जेपी जी का आंदोलन, उनका संघर्ष याद करते हुए हम यह संकल्प लेते हैं कि जो रास्ता उन्होंने हमें दिखाया था, हम उसी रास्ते पर चलेंगे.
पढ़ें-राहुल और प्रियंका की टीम में कोई तनातनी नहीं, अफवाह फैला रही भाजपा: पी एल पुनिया