लखनऊ: यूपीएसईई-2019 (उत्तर प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम) की प्रवेश परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. प्रदेश सहित पूरे देश में 138 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 1,48,000 छात्रों ने प्रतिभाग किया. वहीं लगभग 14,000 छात्रों परीक्षा में भाग नहीं लिया.
UPSEE-2019: 14 हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ी प्रवेश परीक्षा, मई में जारी हो सकता है रिजल्ट - लखनऊ न्यूज
यूपीएसईई-2019 की प्रवेश परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. प्रदेश सहित पूरे देश में 138 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 1,48,000 छात्रों ने प्रतिभाग किया. वहीं लगभग 14,000 छात्रों परीक्षा में भाग नहीं लिया.
दरअसल, यूपीएसईई-2019 (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा) के तहत रविवार को प्रदेश के कई शहरों समेत देशभर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर आदि के कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे.
प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 1,48,000 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. रविवार को प्रदेश सहित देशभर के 138 केंद्रों पर इन सभी कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. रविवार शाम को ही यूपीएसईई-2019 की आंसर शीट भी जारी कर दी गई. यूपीएसईई के अनुसार 1,47,067 अभ्यर्थियों में से 13,715 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी. वहीं एकेटीयू (डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी) मई तक इन सभी प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करेगी.