लखनऊ: पूरे विश्व के साथ भारत को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस को हराने की जंग भारत ने शुरू कर दी है. आकस्मिक सेवाओं से जुड़े लोग लगातार कोरोना को मात देने में लगे हुए हैं. ऐसे में देश में आपदाओं से निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली एनडीआरएफ ने एक गाना रिलीज किया है, जिसमें कोरोना से बचाव के तरीकों को बताया गया है.
कोरोना से निपटने के लिए NDRF ने रिलीज किया गाना, किया जागरूक - janta curfew in india
प्राकृतिक आपदाओं में देवदूत बनकर सामने आने वाले एनडीआरएफ ने कोरोना से बचाव के लिए एक गाना रिलीज किया है. गाने में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तरीके बताए गए हैं.
NDRF ने लोगों को गाने के जरिए किया जागरूक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां रविवार की सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था, वहीं लोगों में भी उनके घर से न निकलने की अपील का खासा असर दिख रहा है. पूरा देश बढ़-चढ़कर पीएम के एलान पर अमल कर रहा है.
इसी बीच देश की आपात स्थिति में हमेशा देवदूत बनकर आने वाली एनडीआरएफ ने एक गाना रिलीज किया है, जिसमें कोरोना जैसी महामारी से निपटने के तरीके बताए गए हैं. एनडीआरएफ के देवदूतों ने कोरोना वायरस से निपटने और लड़ने की गाने में कसम खाई हैं. साथ ही लोगों को गाने के जरिए जागरूक भी किया है.