लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र (Uttar Pradesh assembly session) से पूर्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायकों की बैठक (NDA legislature party meeting) लोकभवन में आयोजित हुई. जिसमें एनडीए के विधानपरिषद सदस्यों/विधानसभा सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया और सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बीजेपी के दिवंगत हुए लखीमपुर की गोला विधानसभा से विधायक अरविंद गिरी को श्रद्धांजलि दी गई.
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि सभी सदस्य विधायक सदन में ज्यादा से ज्यादा समय देकर कार्यवाही का हिस्सा बनें. आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर खादी को प्रोत्साहित करने हेतु खादी के वस्त्रों को खरीदें. खादी के प्रोत्साहन के लिए आम जनमानस को भी प्रोत्साहित करें. सभी विधायक समय से सदन की कार्यवाही का हिस्सा बने, ताकि सदन की गरिमा बरकरार रहे.
उन्होंने कहा कि 22 सितम्बर का दिन दोनों सदनों के लिए सिर्फ महिलाएं के लिए आरक्षित रखा गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है. ऐसे में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सभी महिला विधायक सदन में मिशन शक्ति को लेकर किए गए सरकार की तरफ से कार्यों की जानकारी दें. सीएम ने कहा कि कल से मेडीकल शिविर आयोजित हो रहा है. ऐसे में सभी विधायक अपना अपना मेडिकल चेक अप अवश्य कराएं.