लखनऊः एनसीआरबी (NCRB REPORT 2020) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में रेप (UP RAPE CASE) के कुल 2769 मामले दर्ज किए हैं. इनमें 18 साल से ऊपर की युवती के साथ दुष्कर्म के 2565 केस सामने आए तो वहीं 18 से कम उम्र की किशोरियों के साथ रेप के 204 मामले दर्ज किए गए हैं. यूपी भारत में रेप के मामले में दूसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान में कुल 5310 रेप के मामले दर्ज किए गए हैं. यूपी में रेप की कोशिश करने के 251 कुल मामले दर्ज किए हैं, इनमें 18 साल से ऊपर की महिलाओं के खिलाफ 188 और 18 से कम उम्र की किशोरियों के साथ 63 मामले सामने आए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार यूपी में महिला क्राइम (Crime Against Women) रेट 45.1 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं दर्ज हुए मामलों का प्रतिशत 77.1 रहा है. प्रदेश भर में रेप के बाद हत्या और गैंगरेप के कुल 31 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं दहेज हत्या के 2274 मामले आए हैं. आत्महत्या के लिए मजबूर करने के 379 केस दर्ज किए गए हैं.
वहीं एसिड अटैक के 21 मामले दर्ज किए गए हैं. एसिड अटैक की कोशिश करने के 4 मामले दर्ज हुए हैं. प्रदेश भर में महिला के खिलाफ पति अथवा रिश्तेदारों की क्रूरता के 14,454 मामले सामने आए हैं. वहीं किडनैपिंग की अलग-अलग धाराओं में कुल 9,109 मामले दर्ज किए हैं, जो 8.3 प्रतिशत है.