लखनऊ: यूपी में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) खुलेगा. इसमें संक्रामक बीमारियों की समय पर पड़ताल की जा सकेगी. साथ ही इलाज संबंधी दिशा-निर्देश भी तय किए जा सकेंगे. इन बीमारियों से लड़ने के लिए रिसर्च को भी बढ़ावा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में सेंटर की स्थापना के लिए निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज कंट्रोल (एनसीडीसी) (National Center for Disease Control) की शाखा लखनऊ में खोली जाएगी. इस संबंध में राज्य सरकार निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराएगी. भारत सरकार का भी इसमें सहयोग रहेगा. वहीं, नर्सिंग सेवा स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़ है. ऐसे में प्रदेश के सभी नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था दुरुस्त होना आवश्यक है. कई क्षेत्रों से बगैर मान्यता के नर्सिंग कॉलेजों के संचालन की सूचना प्राप्त हुई है. इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.