लखनऊ : पांचवीं उत्तर प्रदेश एयर विंग एनसीसी में छात्र-छात्राओं को एनसीसी कैडेट्स के रूप में भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त है. 23 वर्ष से कम आयु के व कम से कम 12वीं पास (वरीयता विज्ञान) किसी कॉलेज/ लखनऊ विश्वविद्यालय/बोर्ड के संस्थागत छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. चयनित सभी छात्र-छात्राओं को तीन साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. एयर एनसीसी में माइक्रोलाइट फ्लाइंग, एरोमॉडलिंग, फायरिंग, पैरासेलिंग साहसिक अभियान एवं सामाजिक उत्थान के विषयों का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सभी चयनित प्रशिक्षनार्थी तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने पर "सी" प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं. "सी" प्रमाणपत्र में "ए" एवं "बी" ग्रेडिंग में न्यूनतम 50 प्रतिशत (60 प्रतिशत एयर फोर्स) प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को सशस्त्र सेनाओं में बिना लिखित परीक्षा दिए एसएसबी में साक्षात्कार के लिए अवसर मिलता है.
NCC Cadets Bharti 2021: एनसीसी में छात्र-छात्राओं की कैडेट्स के रूप में भर्ती, ये रही पूरी जानकारी - ncc recruitment notification
पांचवीं उत्तर प्रदेश एयर विंग एनसीसी ने छात्र-छात्राओं की भर्ती करने की घोषणा की है. आवेदक 14 अगस्त तक इस फार्म को जमा कर सकते हैं.
एनसीसी कैडेट्स जिनके पास "ए", "बी" एवं "सी" प्रमाणपत्र है, उन्हें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं असम राइफल्स की लिखित परीक्षा में "दो", "तीन" एवं "पांच" प्रतिशत अंकों का अतिरिक्त बोनस अंक प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि एनसीसी "सी" एवं "बी" प्रमाण पत्र के द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अतिरिक्त अंक की छूट दी जाती है. केंद्र एवं राज्य सरकार व अन्य प्राइवेट कंपनियों की कई सेवाओं में वरीयता दी जाती है. इसे अतिरिक्त सहारा समूह उत्तर प्रदेश सरकार एवं एनसीसी संगठन की तरफ से मेधावी छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाती है.
इसे भी पढे़ं-Greater Agra: एजेंसी चयन का काम शुरू, जानिए कहां बस रहा नया शहर
यहां से प्राप्त कर सकते हैं आवेदन पत्र
उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र अपना आवेदन पत्र पांच (यूपी) एयर स्क्वाड्रन एनसीसी-896ई, महानगर विस्तार, लखनऊ-226006, दूरभाष नं. 0522- 4081222 से 28 जुलाई सुबह 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार) प्राप्त कर सकते हैं.