उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बच्चों को नशे से बचाने के लिए NCB चलाएगा अभियान - Narcotics Control Bureau lucknow zone

सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में 94,000 बच्चे गंभीर नशे के आदी हैं जो कि एक बड़ी संख्या है. इन बच्चों को नशे की लत से दूर करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ जोन एक अभियान चलाएगा.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

By

Published : Jun 26, 2020, 5:45 AM IST

लखनऊ: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लखनऊ जोन बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए अभियान चलाएगा. इससे उत्तर प्रदेश में नशे के आदी बच्चों की संख्या में लगाम लगाई जा सके. एक सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में 94,000 बच्चे गंभीर नशे के आदी हैं जो कि एक बड़ी संख्या है.

उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में 50,000 बच्चे व महाराष्ट्र में 40,000 बच्चे नशे के आदी हैं. इस सर्वे की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की लखनऊ इकाई ने अभियान चलाने का फैसला लिया है. इसके तहत 50 से अधिक स्कूलों व समाजसेवी संगठनों को जागरूक किया जाएगा, जिससे नशे के आदि बच्चों की संख्या में कमी लाई जा सके.

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगातार बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं. यहां बच्चों में नशीली दवाओं की लत पड़ रही है तो उसी के साथ चरस, गांजा जैसे नशे से भी बच्चे दूर नहीं है. लगातार नशे की चपेट में आ रहे बच्चों को बचाने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की लखनऊ इकाई 26 जून से एक वृहद अभियान चलाएगी.

इससे स्कूलों के बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा व उन्हें जागरूक किया जाएगा. इसी के साथ तमाम समाजसेवी संस्थानों की मदद से समाज में नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा, जिससे कि नशे की लत से बच्चों व समाज को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें:लखनऊ: ब्लैकमेलिंग के जरिए धन उगाही का मामला, एंटी करप्शन ने दर्ज कराई FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details