उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोमती किनारे छिपे आतंकवादियों को मार्कोस ने लगाया ठिकाने! - army showed tricks with modern weapons

राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 में देश की तीनों सेनाएं अपने शौर्य का परिचय देंगी. करीब 70 देशों के प्रतिनिधि इस मेगा इवेंट में शामिल होंगे. पीएम मोदी 5 फरवरी को इस डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे.

etv bharat
मार्कोस जवानों ने संभाला मोर्चा

By

Published : Feb 3, 2020, 8:27 PM IST

लखनऊ: एशिया की सबसे विशाल रक्षा प्रदर्शनी राजधानी लखनऊ में आयोजित होने जा रही है. पहली बार लखनऊ में 5 से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो 2020 होगा. इस रक्षा प्रदर्शनी में देश की सेना अपने आधुनिक हथियारों संग करतब दिखाएगी. वहीं पीएम मोदी डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन करेंगे.

पहली बार हो रहा आयोजित
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार डिफेंस एक्सपो 2020 आयोजित होने जा रहा है. रक्षा मंत्री और लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह की वजह से यह इवेंट राजधानी में हो रहा है.

नौसेना ने किया सांकेतिक अभ्यास.
गोमती रिवर फ्रंट पर मार्कोस जवान
गोमती रिवर फ्रंट पर मार्कोस जवान अपनी तैयरियों में जुटे हैं. दुश्मनों को कैसे ठिकाने लगाया जाए, उसके लिए यह जवान लगे हुए हैं. इसके साथ-साथ यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
मार्कोस जवानों ने संभाला मोर्चा
गोमती नदी के किनारे सांकेतिक आतंकवादियों ने डेरा डाल रखा है. नौसेना ने रिहर्सल करते हुए अपने खूंखार कमांडो मार्कोस को मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी दी है. नौसेना के हेलिकॉप्टर में सवार मार्कोस नदी पर पहुंचे और रस्सी के सहारे नीचे उतरे. जहां पहले से रैफ्ट मौजूद थी.
आतंकवादियों को लगाया ठिकाने
रिहर्सल के दौरान मार्कोस रैफ्ट पर सवार हुए और आतंकवादियों की नजरों से बचते हुए और आतंकवादियों को ठिकाने लगा दिया. इसके बाद मार्कोस वापस नदी में उतरे और रस्सी से हेलीकॉप्टर तक पहुंचे. इसके बाद फ्लेयर जलाकर सिग्नल दिया कि मिशन पूरा हो गया.

इसे भी देखें- डिफेंस एक्सपो: सेना ने दिखाये करतब, किया पूर्वाभ्यास

नौसेना की ओर से किया अभ्यास
यह अभ्यास डिफेंस एक्सपो के तहत गोमती रिवरफ्रंट पर नौसेना ने किया. वहीं लड़ाकू जहाजों ने भी गोमती रिवरफ्रंट पर नौसेना की ओर से अभ्यास किया. इस अभ्यास को देखने के लिए अच्छी खासी संख्या में दर्शक वहां मौजूद थे. मार्कोस की ताकत देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details