उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नहीं करा रही है कोई जांच: नवनीत सहगल - सीएम योगी आदित्यनाथ

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यूपी सरकार की ओर से जांच कराए जाने की खबर को गलत करार दिया. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में यह खबर आग की तरह फैल रही है. हालांकि इस खबर में फिलहाल कोई सच्चाई नहीं है.

स्वामी प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ, योगी संम्पत्ति जांच  lucknow latest news  etv bharat up news  स्वामी प्रसाद मौर्य  मौर्य के खिलाफ नहीं करा रही है कोई जांच  Navneet Sehgal says  नवनीत सहगल  Swami Prasad Maurya  अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  सीएम योगी आदित्यनाथ  पीएम नरेंद्र मोदी
स्वामी प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ, योगी संम्पत्ति जांच lucknow latest news etv bharat up news स्वामी प्रसाद मौर्य मौर्य के खिलाफ नहीं करा रही है कोई जांच Navneet Sehgal says नवनीत सहगल Swami Prasad Maurya अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी

By

Published : Mar 16, 2022, 8:56 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव भर भाजपा को जमकर कोसा था. स्वामी ने कभी भाजपा को नाग बताया तो कभी उसे जड़ से खत्म करने का दावा किया था. चुनाव के नतीजों में समाजवादी पार्टी को बहुमत नहीं मिला और स्वामी प्रसाद खुद की सीट भी हार गए. ऐसे में अब एक बार फिर स्वामी चर्चा में हैं. चर्चा उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यूपी सरकार की ओर से जांच कराए जाने को लेकर है. सोशल मीडिया में यह खबर आग की तरह फैल रही है. हालांकि इस खबर में फिलहाल कोई सच्चाई नहीं है.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने ऐसी किसी भी खबर का खंडन करते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक ऐसी किसी भी जांच के आदेश नहीं दिए हैं. ACS सूचना नवनीत सहगल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की सूचना प्रसारित हो रही है.

स्वामी प्रसाद मौर्य

इसे पढ़ें - सीएम पद पर 22 मार्च को शपथ लेंगे योगी !

ये सूचना पूरी तरह भ्रामक है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य साल 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं, 2022 में वो भाजपा छोड़ सपा में शामिल हो गए थे. हालांकि उन्हें इस चुनाव में फाजिलनगर सीट से हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ व पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई विवादित बयान दिए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details