यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव, नवनीत सहगल बने अपर मुख्य सचिव सूचना - नवनीत सहगल
21:43 October 01
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ये फेरबदल किये गए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना की जिम्मेदारी अब अपर मुख्य सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत सहगल को दी गई है. अवनीश अवस्थी से यह विभाग ले लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ये फेरबदल किये गए हैं. जानकारी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से दी गई है.
जानकारी के अनुसार अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार ले लिया गया है. शेष विभाग जिनमें वह यथावत बने रहेंगे. डॉ नवनीत सहगल को अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव सूचना विभाग बनाया गया है, जबकि प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव सूचना विभाग का दिया गया है.
बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है. मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटा कर अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया और सरोज कुमार MD पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग दिया गया है.