लखनऊ: पैगम्बर मोहम्मद साहब (mohammed sahib) के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत के गम में निकलने वाले नवी मोहर्रम का जुलूस (Muharram procession completed safely in Lucknow) सकुशल सम्पन्न हुआ. सोमवार देर रात जुलूस पुराने लखनऊ के नाजिम साहब इमामबाड़े से शुरू होकर सहादतगंज स्थित दरगाह हजरत अब्बास पर जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान एटीएस समेत कई पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रही.
नौ मोहर्रम का जुलूस (muharram juloos lucknow) यानी अलमे शबे आशूर सोमवार रात 11 बजे अपने तय समय पर नाजिम साहब के इमामबाड़े से निकलकर नखास चौराहा होते हुए दरगाह हजरत अब्बास में जा कर समाप्त हुआ. जुलूस में कई आला अधिकारी और सुरक्षा बल मौजूद रहे.
इस जुलूस की मान्यता (Muharram procession recognition) है कि नौ मोहर्रम का सूरज ढल गया है और शबे आशूर आ गई है. यह वह रात है, जिसमें इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने दुश्मन की एक रात की इजाजत ली थी कि हम अपने परवर दिगार की इबादत कर लें. इस रात इमाम हुसैन ने अपने तमाम साथियों को बुलाकर कहा कि मैं तुम पर से अपनी बैयत उठाता हूं. तुम जहां जाना चाहते हो, चले जाओ. अगर जाने में शर्म आती है, तो मैं चिराग बुझा देता हूं.