उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में नौचंदी एक्सप्रेस हुई बेपटरी, सभी यात्री सुरक्षित

राजधानी लखनऊ में नौचंदी एक्सप्रेस के दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया. करीब ढाई घंटे बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो पाई.

लखनऊ में नौचंदी एक्सप्रेस हुई बेपटरी
लखनऊ में नौचंलखनऊ में नौचंदी एक्सप्रेस हुई बेपटरीदी एक्सप्रेस हुई बेपटरी

By

Published : Jun 17, 2021, 8:23 AM IST

लखनऊ: प्रयागराज से लखनऊ आ रही नौचंदी एक्सप्रेस के इंजन के दो पहिए बुधवार रात केकेसी पुल पर पटरी से उतर गए. इससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया. आनन फानन रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और क्रेन के जरिये इंजन के दोनों पहियों को पटरी पर किया. इस वजह से ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचकर मेरठ सिटी के लिये रवाना हुई.

लखनऊ में नौचंदी एक्सप्रेस हुई बेपटरी
चारबाग की तरफ आ रही थी ट्रेनप्रयागघाट से मेरठ सिटी जाने वाली ट्रेन संख्या 04511 नौचंदी एक्सप्रेस बुधवार रात 10.20 बजे दिलकुशा से होते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही थी. इस दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी. केकेसी पुल के पास पहुंचने पर रेल के दो पहिये डिरेल हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही चारबाग रेलवे स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह मौके पर पहुंचे. रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद इंजन को वापस पटरी पर लाने की जद्दोजहद शुरू हुई. इस काम में ढाई घंटे से ज्यादा का समय लग गया. इसके बाद ट्रेन को पटरी पर लाकर रात करीब एक बजे के करीब रवाना किया जा सका.मौके पर पहुंचे एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया की ट्रेन के इंजन के दो पहिए बेपटरी हुए थे. इससे ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं. राहत की बात यह है कि बड़ा हादसा होने से टल गया है. लेकिन इस मामले की गंभीरता से जांच होगी और दोषी रेल कर्मियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details