उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'वोट का शोर, गूंजे चारों ओर', कुछ ऐसे मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस - uttar pradesh

यूपी के तकरीबन कई जिलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान सरकारी विभागों और स्कूलों, कॉलेजों में छात्रों के साथ अधिकारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई.

etv bharat
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया.

By

Published : Jan 26, 2020, 4:31 AM IST

लखनऊः प्रदेश के तकरीबन हर जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. कहीं मानव श्रृंखला बनाई गई, कहीं पेंटिंग तो कहीं लघुनाटक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिकारियों तथा लोगों को मतदाना करने की शपथ दिलाई गई.

इन जिलों में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

बांदाः नरैनी विधानसभा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई. इसके जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया गया. इसमें सैकड़ों स्कूलों के हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए. बांदा के गिरवा क्षेत्र से लेकर नरैनी कस्बे तक लगभग 20 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई.

बांदा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई गई.
गोण्डाःजिले के कलेक्ट्रेट परिसर सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों को शपथ दिलाई गई. शनिवार को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने मतदाता के लिए शपथ दिलाई. इसके बाद इनकैन चौराहे से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गोण्डा में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस.

फतेहपुरः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के युवाओं ने प्रतिभाग किया. साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मतदान करने की शपथ ली. इस दौरान लघुनाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली सहित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

फतेहपुर में बनाई पेंटिंग.

लखनऊः राजधानी लखनऊ में शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी लगा कर नए-नए तरीकों से लोगों को जागरूक किया गया. इस बीच जहां छात्र और छात्राओं ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की बात कही. वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थान के प्रोफेसर ने भी लोगों को जागरूक करने के नए-नए तरीके बताएं. छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम स्लोगन तैयार किए, जिनमें आपके वोट का शोर , गूंजे चारों ओर रहा.

लखनऊ में दिलाई गई शपथ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details