लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में आगामी 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में संगठन की समीक्षा की जाएगी. पार्टी की तरफ से यह कार्यक्रम जारी किया गया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तरफ से जारी कार्यक्रम में जानकारी दी गई है कि पहले दिन के कार्यक्रम में विधानसभा व विधानसभा के अध्यक्ष महासचिव, उपाध्यक्ष, ब्लॉक के अध्यक्ष, महासचिव और सभी सेक्टर प्रभारी अपने-अपने बूथों की समीक्षा के साथ शामिल होंगे.
दूसरे दिन जिला कार्यकारिणी, सभी फ्रंटल संगठन के जिला अध्यक्ष और महासचिव, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 (UP Assembly Election 2022)में आवेदक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी और प्रमुख नेता शामिल होंगे. वहीं, दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
इसे भी पढ़ें -ऐसे अपराध मुक्त हुआ यूपी, प्रदेश में दागी विधायकों की सूची में टॉप पर भाजपा!