बुलंदशहर:जिले की नेशनल शूटर हिमानी सिंह को गुरुवार को रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड मिला. सीएम योगी अदित्यनाथ ने लखनऊ में नेशनल शूटर को सम्मानित किया. नेशनल शूटर को 3.11 लाख का ड्राफ्ट और रानी लक्ष्मीबाई ट्राफी से नवाजा गया. सीएम के बाद डीएम बुलंदशहर रविन्द्र कुमार ने भी हिमानी सिंह को सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया.
सम्मानित की गईं नेशनल शूटर हिमानी सिंह. सर्वश्रेष्ठ महिला निशानेबाज
मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से जनपद बुलंदशहर की तहसील शिकारपुर के अंतर्गत गांव ग्वारौली भोजगढ़ी की निवासी हिमानी सिंह पुत्री रामवीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ महिला निशानेबाज उत्तर प्रदेश पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
राइफल प्रतीक चिन्ह के रूप में मोमेंटो
रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला निशानेबाज उ.प्र. में पुरस्कृत होने पर हिमानी सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार से मुलाकात करते हुए उन्हें राइफल के प्रतीक चिन्ह के रूप में मोमेंटो भेंट किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हिमानी सिंह को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार में सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई देकर उनका मनोबल बढ़ाया.
उन्होंने कहा कि इसी मेहनत के साथ वह इंटरनेशनल स्तर आयोजित शूटिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उच्च स्थान प्राप्त करें और प्रदेश का नाम रोशन करें. इस अवसर पर रामवीर सिंह, आनन्द विक्रम सिंह, विकास सोलंकी, डॉ. विक्रम सिंह मौजूद रहे.