लखनऊ: हजरत अली इल्म के समंदर हैं. उनकी बताई हुई शिक्षाएं आज भी मानवता को प्रेरित कर रही हैं. उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर ही व्यवहार करना चाहिए. इससे इंसानियत की तरक्की हो सकेगी. यह बात केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने सम्बोधन में कही. वह शिया पीजी कालेज की ओर से हजरत अली और मानवता विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में विचार व्यक्त कर रहे थे.
ये भी पढ़े:साकेत और यूकी भांबरी की जोड़ी ने जीता युगल खिताब
इल्म के समंदर हैं हजरत अलीः आरिफ मोहम्मद - शिया पीजी कालेज
राजधानी लखनऊ में शिया पीजी कॉलेज में हजरत अली और मानवता विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इसमें कहा हजरत अली इल्म के समंदर हैं, उनकी बताई हुई शिक्षाएं आज भी मानवता को प्रेरित कर रही हैं.
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और शिया कॉलेज के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि हजरत अली ने इंसानियत के लिए जो काम किए है, उन पर आज चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि बेहद कम समय मे हजरत अली ने इंसानियत के लिए बहुत काम किए हैं. उनके बारे में लोगों ने जानकारी दी . हजरत अली ने अपने दौर में कहा कि किसी भी ऐसे शख्स को लेकर आओ जिसके पेट में रोटी और जिस्म पर कपड़ा न हो, लेकिन ऐसा कोई शख्स उस दौर में नहीं मिला. उन्होंने कहा कि आज के दौर में भी ऐसे किरदार और कामों की जरूरत है, जिससे इंसानियत का भला हो सके.