कानपुर देहात :जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह अभियान 1 माह तक पूरे जनपद में चलेगा. इस अभियान के प्रथम दिवस पर जिलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे व एआरटीओ सहित अधिकारियों ने शिरकत कर अभियान का शुभारंभ किया है. जिलाधिकारी ने जनपद में घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम सबको हादसों से बचना है और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन भी करना है, जिसके चलते कहीं किसी तरीके से चूक न हो सके.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ, जगह-जगह निकाली गई रैली
18:20 January 18
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ
18:06 January 18
कन्नौज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ
कन्नौज : जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा माह की शुरूआत की गई. डीएम डीएम राकेश कुमार मिश्रा व भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक जिले भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. प्रचार वाहन रवाना करने से पहले सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही अधिकारियों को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया.
17:52 January 18
एसएसपी ने प्रचार वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुजफ्फरनगर : एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ एआरटीओ कार्यालय से दीप प्रज्वलित कर किया. एसएसपी ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि चालान के पैसे बढ़ाने या चालान काटने से ज्यादा जीवन सुरक्षा ज्यादा जरूरी है. उन्होंने मुजफ्फरनगर की जनता से आग्रह किया कि जीवन की रक्षा के लिए हेलमेट लगाएं, सीट बेल्ट लगाएं और वाहन अपनी दिशा में और परिवहन के नियमों का पालन करते हुए ही चलाएं. इसके साथ ही एसएसपी ने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलवाई.
17:12 January 18
सुलतानपुर में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, डीएम ने की अपील
सुलतानपुर : सड़क यातायात सुरक्षा माह की शुरुआत पर जिलाधिकारी ने नागरिकों से आवाहन किया कि आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है. इस भावना को रखते हुए दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाएं. एसपी ने सड़क हादसों की भीषण तस्वीर पेश करते हुए सुरक्षा में ही संरक्षा की बात कही. इस दौरान एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई ने हाथ उठाकर लोगों से सड़क सुरक्षा का संकल्प लिया. नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई.
17:09 January 18
बुलंदशहर में सड़क सुरक्षा माह की हुई शुरुआत
बुलंदशहर :जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सोमवार को सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने काला आम चौराहे से एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर नगर के मुख्य स्थानों के लिए रवाना किया. एनसीसी कैडेट्स द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन लेकर चलते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने जीवन की सुरक्षा करें. उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के बच्चों से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपने परिवार एवं आस पास के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें.
16:52 January 18
चित्रकूट में निकाली गई जागरूकता रैली
चित्रकूट :जिले में आज जन जागरूकता रैली निकालकर यातायात सुरक्षा माह की शुरुआत की गई. जिलाधिकारी शेषमणि पांडे और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पटेल चौक कर्वी से छात्रों की जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया. रैली जिला मुख्यालय की सड़कों में घूमकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. डीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से यातायात नियमों के प्रति लोगों मे जागरूकता आएगी और सड़क दुर्घटनाओं में जरूर कमी आएगी.
16:48 January 18
एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का किया शुभारंभ
बलिया : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा पुलिस ऑफिस से प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. प्रचार रथ के द्वारा पूरे शहर में भ्रमण करके लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक और आरटीओ ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें. खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट इत्यादि लगाकर गाड़ी चलाएं. उदघाटन के समय आरटीओ, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी सहित कई लोग मौजूद रहे.
16:32 January 18
मथुरा में सड़क सुरक्षा माह का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
मथुरा : सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए किया गया. इस दौरान कर्मचारी हाथों में स्लोगन लिखी हुई पट्टिका लेकर लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे. वहीं प्रचार रथ के माध्यम से भी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा था. स्कूली बच्चों द्वारा भी हाथों में स्लोगन लिखी हुई पट्टिका को लेकर रैली के बीच बीच में मिल रहे लोगों को जागरूक किया जा रहा था.
जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रवर्तन मनोज मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के राजमार्ग एवं परिवहन विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, देश में दुर्घटनाएं बहुत ज्यादा हो रही हैं, उसमें जनधन की हानि हो रही है. उसी क्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था. प्रदेश सरकार द्वारा अब उसको ज्यादा फोकस करते हुए राष्ट्रीय कर दिया गया है और इसको पूरे 1 माह तक मनाने का कार्यक्रम रखा गया है. इसका उद्देश्य एक ही है हम जनमानस तक यह संदेश पहुंचा सके कि हमें यातायात नियमों का पालन करना है. अपने जीवन को सुरक्षित बनाने के साथ ही अन्य लोगों और संपत्ति को भी सुरक्षित रखना है.
16:28 January 18
महोबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारम्भ
महोबा : सड़क सुरक्षा माह का 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' के स्लोगन के साथ सोमवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभारम्भ किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि जरा सी असावधानी आपकी जान की दुश्मन बन सकती है. इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और हेलमेट लगाकर ही घर से निकलना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान एसपी द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई. उसके बाद एसपी ने यातायात जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इसके बाद एसपी द्वारा बस स्टैंड परिसर में बनाये गए पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया गया।
15:04 January 18
उत्तर प्रदेश में इस वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलेगा. इसमें यातायात पुलिस स्वयंसेवी संगठनों को साथ लेकर हर दिन लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देगी.
लखनऊ : प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सोमवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. कई जिलो में यातायात जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. यह सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी 2021 तक चलेगा. हर दिन सड़क सुरक्षा संबंधित संदेश ग्रामीण से लेकर शहरों तक दिया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादा ज्यादा कमी लाई जा सके.
मिर्जापुर मेंं निकाली गई जागरूकता रैली
सोमवार को मिर्जापुर में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सरदार पटेल चौराहा से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस बीच सड़क सुरक्षा को लेकर उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई गई है. एआरटीओ प्रवर्तन ओ पी सिंह ने बताया कि यातायात सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. आज एक बड़ी रैली और प्रचार रथ को जागरूकता के लिए रवाना किया गया है. आगे हर दिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदर्शनी रैली, हेलमेट रैली साइकिल रैली, ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता समेत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया जाएगा. नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों का लोगों को पालन करना चाहिए. सीट बेल्ट, हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाना चाहिए.