उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, प्रदेश अराजकता की चपेट में, स्कूल छोड़ रहीं बच्चियां - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President of Samajwadi Party Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं से जनता भयभीत है. बदायूं में समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख, उनकी पत्नी और मां सहित हत्या कर दी गई. आगरा में युवक की हत्या, मथुरा में किसान की हत्या तथा बीबीनगर में चौकीदार तथा जलालपुर में युवती की हत्या हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 4, 2022, 7:49 PM IST

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (National President of Samajwadi Party Akhilesh Yadav) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अराजकता की चपेट में है. भाजपा सरकार में लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार चरम पर है. पुलिस हिरासत में लोगों की मौतें हो रही हैं. बच्चियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके कारण बच्चियों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है और कई ने तो आत्मग्लानि में आत्महत्या तक कर लिया है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President of Samajwadi Party Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं से जनता भयभीत है. बदायूं में समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख, उनकी पत्नी और मां सहित हत्या कर दी गई. आगरा में युवक की हत्या, मथुरा में किसान की हत्या तथा बीबीनगर में चौकीदार तथा जलालपुर में युवती की हत्या हुई. मेरठ में धान की लूट हुई है. इन आपराधिक घटनाओं से जनता आतंकित है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में पुलिस थाने के अन्दर युवक की पिटाई से मौत हो गई है. पुलिस निर्दोषों की जान ले रही है. हुक्मरान आंख मूंदे बैठे हैं. सत्ता संरक्षित अपराधियों के आगे शासन-प्रशासन पस्त है. कानपुर के वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के छात्र रोनिल की हत्या के बाद भी पुलिस राज खोलने में विफल रही है. गन्ना राज्य मंत्री ने एक फैक्ट्री प्रबंधक को घर बुलाकर पिटाई कर दी. कई भाजपा विधायकों की दबंगई से लोग परेशान हैं.


उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में आए दिन व्यापारी लुट रहे हैं. महिलाओं के जेवर छीने जा रहे हैं. सिपाहियों पर हमले हो रहे हैं. उनकी वर्दी फाड़ी जा रही है. एटीएम हैग कर रुपये निकाले जा रहे हैं. प्लाट और फ्रेंचाइजी के नाम पर लुटेरे लूट रहे हैं. थाने में पिस्तौल से गोली चल रही है. पुलिस की कार्यक्षमता का नमूना है कि गंगोत्री विहार फेज-2 लखनऊ में चोरी के 48 घंटे बाद भी पुलिस ने मौका मुआयना करना जरूरी नहीं समझा है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में डेंगू बुखार की दहशत है. लोग डेंगू-मलेरिया बीमारी से परेशान हैं. अस्पतालों में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. अब तो हाईकोर्ट ने भी इसके इलाज में हो रही लापरवाही पर चिंता जताई है. डेंगू बुखार के मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारें सरकारी अस्पतालों में दिखाई दे रही हैं. प्राईवेट अस्पतालों में इलाज-दवा के नाम पर लूट मची है. मरीजों से इलाज में मनमानी वसूली की शिकायतें आ रही हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई या कार्यवाई नहीं हो रही है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (National President of Samajwadi Party Akhilesh Yadav) ने कहा कि सच तो यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा राज में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बदतर है कि राजधानी लखनऊ में अन्याय, अनिश्चित भविष्य को लेकर कोई मुख्यमंत्री के आवास के निकट गौतमपल्ली थाना के पास अपने ऊपर पेट्रोल-मिट्टी का तेल उड़ेल रहा है तो कोई पास के टावर पर चढ़कर फांसी का फंदा डाल कर पेड़ पर चढ़ रहा है. बच्चियों से छेड़छाड़, दुष्कर्म के मामलों में पुलिसिया लापरवाही के चलते अवांछित तत्वों के हौंसले बुलंदी पर हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता ने भाजपा का असली चरित्र जान लिया है. भाजपा सरकार केवल धनी मानी लोगों का ही साथ देती है, गरीब का नहीं. गरीबों की जिन्दगी भगवान भरोसे है. ऐसी जनविरोधी सरकार जनता ने आज तक नहीं देखी. भाजपा ने जनता के साथ ऐसा छल किया जिसकी दूसरी मिसाल नहीं मिलती.

यह भी पढ़ें : आचार संहिता उल्लंघन मामले में रीता बहुगुणा जोशी समेत पांच दोषी करार

ABOUT THE AUTHOR

...view details