उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav ने कहा, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, बड़ी परियोजनाएं भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकार - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के साथ ऐसा करार किया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में दरार ही दरार है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 8:31 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. बड़ी परियोजनाएं भारी भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकार हो गयी हैं. भाजपा ने हर तरफ जहां परियोजनाओं की गुणवत्ता के साथ समझौता किया है, वहीं भ्रष्टाचार के साथ करार कर लिया है. भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के साथ ऐसा करार किया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में दरार ही दरार है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद हुई बारिश में एक्सप्रेस वे जगह-जगह टूट गया था.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि 'इसी तरह से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में गड्डा बन गया था, जिसमें गाड़ियां गड्डे में चली गयी थीं. प्रदेश में भाजपा सरकार के समय सड़कों के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. कई सड़कों की गिट्टियां निर्माण के साथ ही उखड़ गयीं. ताजा मामला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में औरैया के बिचौलिया क्राॅसिंग नम्बर 14 के पुल का है, जिसमें दरार आने से पुल के नीचे के हिस्से में प्लास्टर टूट कर गिर पड़ा.' पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार इन निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच कब करायेगी? ईडी और सीबीआई बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार और लूट की जांच कब करेगी? इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कब कार्यवाही होगी? यादव ने कहा 'एक तरफ जहां भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की पोल लगातार खुल रही है, वहीं समाजवादी सरकार में हुए निर्माण कार्य देश और प्रदेश के सामने विकास के उदाहरण है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का निर्माण मजबूती और गुणवत्ता के मामले विश्वस्तरीय है. देश के सबसे उच्च कोटि के लड़ाकू विमान और देश का सबसे बड़ा मालवाहक विमान हरकुलिस इस पर उतारे गए. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता को ये उदाहरण प्रमाणित करते हैं.'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सपा मुख्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. बैठक में 17 से 19 मार्च तक कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों पर चर्चा की गई, साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सुझाव लिए गए. समाजवादी पार्टी की 17 से 19 मार्च तक कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है, जिसमें लोकसभा चुनाव सहित संगठन मजबूती के विषयों पर चर्चा की जानी है. आज इसी की तैयारियों को लेकर अखिलेश यादव ने बैठक की और पार्टी के नेताओं को कार्यकारिणी की बैठक के मद्देनजर पूरी तरह से तैयारी के दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : Conversion In Basti: महंत राजूदास के आवाज उठाने पर धर्मांतरण मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details