लखनऊ: पीएम मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के फैसले का भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने स्वागत और अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा कि 75 साल से किसान विरोधी नीतियों के चलते कर्ज के कारण कई किसानों की मौत हो गई. मैं पीएम मोदी से एक कृषि समिति बनाने और फसल की दरें तय करने का आग्रह करता हूं. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे ही प्रधानमंत्री होने चाहिए.
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कृषि कानून वापस लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत ओर अभिनदंन किया है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे ही प्रधानमंत्री होने चाहिए जो एक एक किसान की बात सुनकर किसी को दुखी नहीं होने दे. मैं पीएम मोदी से एक कृषि समिति बनाने और फसल की दरें तय करने का आग्रह करता हूं. आज की तरह घोषणा से किसानों का कर्ज एक दिन में माफ हो. किसान नीतियों की वजह से 75 सालों से परेशान है, किसानों को गन्ना, आलू सहित कई चीजों का भाव 75 सालों से सही नहीं मिल पा रहा था.
आज जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून को वापस लेकर किसानों के प्रति हमदर्दी जताई है. देश में ऐसे ही प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो किसानों के हित में काम करें और किसानों की समस्याओं का निदान हो. हम ऐसे प्रधानमंत्री का बार-बार स्वागत अभिनंदन करते हैं.