लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (National President of Bahujan Samaj Party Mayawati) ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश में हो रहे दलित और आदिवासियों पर हमलों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला किया है.
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश में भी दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी है. आज ही दमोह जिले के देवरान में दबंगों ने दलित परिवार पर अन्धाधुन्ध फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी. बाकी घायलों ने भागकर जान बचाई. इस हृदयविदारक घटना की जितनी निन्दा की जाए वह कम है. यह अंधकार युग जैसी ताजा घटना मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ गरीबों, दलितों, आदिवासियों व महिलाओं आदि की सुरक्षा के मामले में सरकारी विफलता की पोल खोलती है. सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध नरमी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग है.
मायावती ने कहा, दलितों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल - मध्यप्रदेश
मायावती (National President of Bahujan Samaj Party Mayawati) ने अपने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश में भी दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी है. आज ही दमोह जिले के देवरान में दबंगों ने दलित परिवार पर अन्धाधुन्ध फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी.
मायावती
Last Updated : Oct 25, 2022, 7:51 PM IST