लखनऊ: राजधानी के नेशनल पीजी कॉलेज ने स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को की गयी बैठक में यह फैसला लिया गया. प्रिंसिपल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा दिनांक 6, 8 और 10 अगस्त के स्थान पर दिनांक 22, 23 और 25 अगस्त को होगी.
प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 तक विस्तारित की जाती हैं. स्नातक स्तर में बीए, बी.काम एवं बीएससी के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा फार्म तभी पूर्ण माना जाएगा, जब परीक्षा फार्म में इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के अंक अपडेट कर दिए जाएंगे. इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम के अंक अपडट करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2022 तक विस्तारित की गई है.
यह रहेगा परीक्षा का पैटर्न
प्रवेश परीक्षा में 10 और 12 वीं के पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क का होगा. 22 अगस्त 2022 को बीसीए, बी.वॉक, बी. कॉम (आनर्स), बीबीए, बीबीए-एमएस, बीएजेएमसी, बीबीए पर्यटन ) की परीक्षा होगी. 23 अगस्त 2022 को बी.कॉम और बीएससी बायो ग्रुप और 25 अगस्त 2022 बीए और बीएससी गणित की परीक्षा होगी.