उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय परशुराम परिषद की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक समाप्त, जानें ब्राह्मण समाज में बनी कौन सी रणनीति ? - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

लखनऊ में शुक्रवार को राष्ट्रीय परशुराम परिषद की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक का समापन हो गया. बैठक में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के जिला अध्यक्ष के साथ कई पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में संगठन की दिशा और दशा तय की गई, ब्राह्मण समाज के हित व उनकी सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई गई.

राष्ट्रीय परशुराम परिषद की कार्यकारिणी बैठक
राष्ट्रीय परशुराम परिषद की कार्यकारिणी बैठक

By

Published : Nov 19, 2021, 10:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को राष्ट्रीय परशुराम परिषद की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक का समापन हो गया. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के जिला अध्यक्ष के साथ कई पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में राष्ट्रीय परशुराम परिषद की दिशा और दशा तय की गई. शुक्रवार को बैठक के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील भराला भी शामिल हुए.

इस दौरान परशुराम परिषद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय कुमार झा ने कहा कि वो लोग उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में परशुराम परिषद का विस्तार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संगठन की मीटिंग देश के अलग-अलग राज्यों में होती रहती है. वो लोग देश के लगभग सभी राज्यों में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर ब्राह्मणों के ऊपर अत्याचार होता है तो उनके संगठन के लोग वहां पहुंचकर ब्राह्मण समाज के साथ खड़े होते हैं.

जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय कुमार झा
राष्ट्रीय परशुराम परिषद की कार्यकारिणी बैठक

यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापसी पर बोले मृतक किसान नवरीत के माता-पिता, कहा- मेरा बेटा तो वापस नहीं आ सकता


राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय कुमार झा ने कहा कि लखनऊ में दो दिवसीय बैठक रखी गई थी. बैठक की शुरुआत कल गुरुवार को हुई थी और आज बैठक का आखिरी दिन था. इस बैठक के जरिए तमाम लोगों ने राष्ट्रीय परशुराम परिषद ज्वाइन कराया गया. इसमें उत्तर प्रदेश से करीब 50 जिलों से पदाधिकारी भी आए हुए थे. उन्होंने बताया कि परशुराम परिषद का विस्तार करने को लेकर बैठक में चर्चा की गई. साथ ही ब्राह्मण समाज के हित और उनकी सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details