लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को राष्ट्रीय परशुराम परिषद की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक का समापन हो गया. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के जिला अध्यक्ष के साथ कई पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में राष्ट्रीय परशुराम परिषद की दिशा और दशा तय की गई. शुक्रवार को बैठक के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील भराला भी शामिल हुए.
इस दौरान परशुराम परिषद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय कुमार झा ने कहा कि वो लोग उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में परशुराम परिषद का विस्तार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संगठन की मीटिंग देश के अलग-अलग राज्यों में होती रहती है. वो लोग देश के लगभग सभी राज्यों में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर ब्राह्मणों के ऊपर अत्याचार होता है तो उनके संगठन के लोग वहां पहुंचकर ब्राह्मण समाज के साथ खड़े होते हैं.