लखनऊः नेशनल माइनॉरिटी कमीशन की वरिष्ठ सदस्य सैयद शहजादी यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शहजादी अपने इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को लखनऊ पहुंची. उन्होंने लखनऊ के इंदिरा गांधी भवन में यूपी अल्पसंख्यक आयोग, मदरसा बोर्ड, शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड और हज समिति के अधिकारियों व कमेटियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के हितों में हो रही हीलाहवाली और मिल रही शिकायतों को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. मीटिंग के दौरान सैयद शहजादी ने अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार के पैसे का किसी भी हाल में दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह को सवालों का जवाब देने में आनाकानी करने पर कड़ी फटकार भी लगाई.
मदरसा शिक्षा पॉलिसी में बदलाव जरूरी
शहजादी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यूपी के मदरसों में किसी भी तरीके की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जहां का एजुकेशन सिस्टम दुरुस्त नहीं होगा, वहां आगे चलकर बेहतर भविष्य का निर्माण नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षा पॉलिसी में बदलाव करने के साथ-साथ हमें ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए, जो क्वालिफाइड हों, जिससे मदरसे के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. मदरसे के बच्चे दूसरे बोर्ड के बच्चों की तरह समाज में अपना एक अलग मुकाम बना सके.
पढ़ेंः यूपी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल