लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को सोमवार को लखनऊ स्थित मुख्यालय पर आना था. पार्टी मुख्यालय पर इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई थीं. यहां पर विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठक होनी थी, लेकिन अब रालोद की समीक्षा बैठक फिलहाल टल गई है. अभी पार्टी की तरफ से आगे का कोई शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है.
रालोद की समीक्षा बैठक टली, अगली तारीख अभी तय नहीं - लखनऊ में रालोद का मुख्यालय
यूपी विधानसभा चुनाव के बाद लखनऊ स्थित मुख्यालय पर होने वाली राष्ट्रीय लोकदल की समीक्षा बैठक स्थगित हो गई है. फिलहाल पार्टी की ओर से आगे की बैठक की तिथि नहीं जारी की गई है.
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने इस बार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. अखिलेश यादव ने गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल को 33 सीटें दी थीं. रालोद को उम्मीद थी कि कम से कम 20 से 25 सीटों पर प्रत्याशियों की जीत होगी, लेकिन नतीजे आए तो चौधरी जयंत सिंह भी चौंक गए. उनकी उम्मीद से बिल्कुल परे सिर्फ आठ प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए. इसे लेकर अब राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर चौधरी जयंत सिंह की अध्यक्षता में बैठक होनी थी. सोमवार को होने वाली समीक्षा बैठक के लिए तैयारी भी खूब की गई थी, लेकिन आखिरी समय पर इस बैठक को टाल दिया गया. पार्टी के नेता बताते हैं कि जल्द समीक्षा बैठक की अगली तारीख सामने आएगी.
इसे भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि 21 मार्च को एमएलसी चुनाव के नामांकन का आखरी दिन है. इसी वजह से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने समीक्षा बैठक रद्द कर दी है. अब कब समीक्षा बैठक आयोजित होगी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही इसकी सूचना भी मिल जाएगी.