लखनऊ : हरदोई रोड पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बसंत कुंज योजना में गोमती नदी के किनारे 65 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल (national inspiration site) लगभग पांच साल बाद अब जमीन पर उतरेगा. एलडीए की टेंडर प्रक्रिया (LDA tender process) समाप्त हो चुकी है और वर्क आर्डर भी कर दिए गए हैं. साथ ही तमाम जरूरी अनापत्ति मिल चुकी हैं. इसके बाद में प्राधिकरण यहां बहुत जल्द ही निर्माण शुरू कर देगा. फिलहाल पिछले करीब पांच साल से लगातार बजट में घोषणा होने के बावजूद यह योजना जमीन पर नहीं उतर सकी थी.
हरदोई रोड पर बसंतकुंज योजना (Basantkunj Scheme) के पास गोमती नदी किनारे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल विकसित होगा. यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगवाई जाएंगी. राज्य सरकार ने इसके लिए चालू वित्त वर्ष के बजट में 50 करोड़ रुपये दिए हैं. 65 एकड़ में बनने वाले राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में संग्रहालय भी बनाया जाएगा. हालांकि इस परियोजना पर करीब 107 करोड़ रुपये खर्च का आकलन एलडीए ने किया है.
पांच साल पहले बनी थी योजना : करीब पांच साल पहले ही यह परियोजना कागजों में बनी थी. डीपीआर फाइनल होने से लेकर बजट की व्यवस्था न होने से राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल कागजों से बाहर नहीं निकल सकी. अब यूपी बजट में इस प्रोजेक्ट को 50 करोड़ की धनराशि मिलने से काम शुरू होने की उम्मीद नजर आ रही है. कुल 107 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में करीब 26 करोड़ रुपये सिर्फ प्रतिमाओं पर ही खर्च होंगे. 81 करोड़ में जमीन को समतल कराने, संग्राहालय का निर्माण और पार्क को विकसित करने पर खर्च किए जाएंगे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को मूर्तरूप देने के लिए कंसलटेंट को काम दिया है. अभी इस योजना में जाॅगर्स पार्क के अलावा कोई बड़ा पार्क नहीं है. पार्क में लगने वाली प्रतिमाओं को बनवाने का काम संस्कृति विभाग करेगा. अभियंताओं के मुताबिक प्रतिमाओं की ऊंचाई करीब सत्तर फीट होगी. पार्क में अटल बिहारी बाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी. साथ ही इस स्थल पर एक लाख से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला जनसभा केंद्र भी विकसित किया जाएगा. इसके अलावा बटरफ्लाई गार्डन, फलों का बाग, फूड कोर्ट, हाट ऐंड क्राफ्ट बाजार, कैफे, हर्बल गार्डन, साइकिलिंग ऐंड जॉगिंग ट्रैक, मल्टी ऐक्टिविटी जोन, किड्स प्ले एरिया, लोटस ऐंड डक लेक, योग जोन, ओपन थिएटर और फुट ओवर ब्रिज भी विकसित करने की योजना है.