लखनऊ :जून 2024 से दिल्ली पहुंचना लखनऊ वालों के लिए बेहद आसान हो जाएगा. लखनऊ हरदोई को जोड़ने वाले राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है. जिस पर फोर लेन एलीवेटेड हाईवे निर्माण अंतिम दौर में है, जो कि लखनऊ को शाहजहांपुर से जोड़ेगा. आगे ये हाईवे बरेली से दिल्ली तक हाईवे जुड़ेगा. इस फोरलेन हाईवे के निर्माण के बाद लोगों को सीतापुर के जरिए दिल्ली नहीं जाना होगा और उनको लगभग 30 किलोमीटर की बचत होगी. जहां तक समय की बात करें तो यह यात्रा दो घंटे कम समय में पूरी हो जाएगी.
लखनऊ हरदोई रोड पूर्व में एक राज्य मार्ग था. जिसको अब राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है. एनएच-731 हरदोई-लखनऊ मार्ग पर हरदोई सीमा के 54 किलोमीटर में छोटे-बड़े 19 ओवरब्रिज (एनएचएआई के अनुसार अंडरपास) बनेंगे. इन अंडरपास की कुल लंबाई 18.80 किलोमीटर होगी. यह अंडरपास लखनऊ मार्ग पर हरदोई के खेतुई से लेकर लखनऊ सीमा में अंधे की चौकी तक बनाए जाएंगे. एनएच-731 में आने वाले लखनऊ से लेकर शाहजहांपुर मार्ग को फोरलेन किया जा जा रहा है.
इस तरह से खंड-खंड में एलिवेटेड होगा हरदोई रोड | |
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
लखनऊ हरदोई स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार ने बताया कि निश्चित तौर यह सड़क जल्द चालू हो जाएगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तेजी से इस पर निर्माण कार्य कर रहा है. इसके बाद में लखनऊ से न केवल हरदोई शाहजहांपुर बरेली पहुंचना आसान होगा. जबकि दिल्ली के लिए भी एक बेहतर रास्ता मिल जाएगा. लखनऊ से शाहजहांपुर की सीमा तक का सफर मात्र सवा घंटे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा. सीतापुर रोड से इस सड़क तक पहुंचने में लगभग ढाई घंटे से तीन घंटे का समय लगता है. जिससे आम लोगों को दिल्ली, अमरोहा, मुरादाबाद बरेली रामपुर शाहजहांपुर और हापुड़ जैसे शहरों में पहुंचने में कम समय लगेगा.