उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब दिल्ली दूर नहीं: लखनऊ से दिल्ली का सफर 2 घंटे होगा कम, जल्द बनकर तैयार होगा नेशनल हाईवे - यूपी में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण

लखनऊ और हरदोई को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजी से काम चला रहा है. कार्य की यही प्रगति रही तो भारतीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी पाठक का दावा है कि जून 2024 से राजमार्ग पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा. इस राजमार्ग के चालू होने के बाद लखनऊ से दिल्ली पहुंचने में महज दो घंटे कम समय लगेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 6:20 AM IST

लखनऊ :जून 2024 से दिल्ली पहुंचना लखनऊ वालों के लिए बेहद आसान हो जाएगा. लखनऊ हरदोई को जोड़ने वाले राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है. जिस पर फोर लेन एलीवेटेड हाईवे निर्माण अंतिम दौर में है, जो कि लखनऊ को शाहजहांपुर से जोड़ेगा. आगे ये हाईवे बरेली से दिल्ली तक हाईवे जुड़ेगा. इस फोरलेन हाईवे के निर्माण के बाद लोगों को सीतापुर के जरिए दिल्ली नहीं जाना होगा और उनको लगभग 30 किलोमीटर की बचत होगी. जहां तक समय की बात करें तो यह यात्रा दो घंटे कम समय में पूरी हो जाएगी.

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में तेजी.


लखनऊ हरदोई रोड पूर्व में एक राज्य मार्ग था. जिसको अब राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है. एनएच-731 हरदोई-लखनऊ मार्ग पर हरदोई सीमा के 54 किलोमीटर में छोटे-बड़े 19 ओवरब्रिज (एनएचएआई के अनुसार अंडरपास) बनेंगे. इन अंडरपास की कुल लंबाई 18.80 किलोमीटर होगी. यह अंडरपास लखनऊ मार्ग पर हरदोई के खेतुई से लेकर लखनऊ सीमा में अंधे की चौकी तक बनाए जाएंगे. एनएच-731 में आने वाले लखनऊ से लेकर शाहजहांपुर मार्ग को फोरलेन किया जा जा रहा है.

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में तेजी.

इस तरह से खंड-खंड में एलिवेटेड होगा हरदोई रोड

  • लखनऊ मार्ग पर खेतुई में जय विद्या सेंटर के निकट 1400 मीटर.
  • संडीला-कछौना के मध्य औद्योगिक क्षेत्र में बर्जर पेंट्स-वरूण वेबरेज के मध्य 1400 मीटर.
  • लालपालपुर चौराहा पर 800 मीटर.
  • कटियामऊ मोड़ पर 800 मीटर.
  • पचकोहरा में 800 मीटर.
  • गौहानी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के निकट 800 मीटर.
  • बम्हनाखेड़ा में 800 मीटर.
  • रैसो में 800 मीटर.
  • खजुरमई में 800 मीटर. बघौली चौराहा पर 1400 मीटर.
  • सोम में वन विभाग की नर्सरी के निकट 800 मीटर.
  • सुन्नी में 800 मीटर.
  • कामीपुर मोड़ पर 800 मीटर.
  • मतुआ में 800 मीटर.
  • संडीला से पहले गौसगंज तिराहा पर 1400 मीटर.
  • संडीला चौराहा पर 1400 मीटर.
  • बेगमगंज में आबादी के निकट 800 मीटर. तिलोईयां कलां में 800 मीटर.
  • कछौना में रेलवे क्रासिंग और चौराहा पर करीब 1400 मीटर.
  • दिव्यानंद आश्रय के निकट 800 मीटर.
निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग.


लखनऊ हरदोई स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार ने बताया कि निश्चित तौर यह सड़क जल्द चालू हो जाएगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तेजी से इस पर निर्माण कार्य कर रहा है. इसके बाद में लखनऊ से न केवल हरदोई शाहजहांपुर बरेली पहुंचना आसान होगा. जबकि दिल्ली के लिए भी एक बेहतर रास्ता मिल जाएगा. लखनऊ से शाहजहांपुर की सीमा तक का सफर मात्र सवा घंटे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा. सीतापुर रोड से इस सड़क तक पहुंचने में लगभग ढाई घंटे से तीन घंटे का समय लगता है. जिससे आम लोगों को दिल्ली, अमरोहा, मुरादाबाद बरेली रामपुर शाहजहांपुर और हापुड़ जैसे शहरों में पहुंचने में कम समय लगेगा.

निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग.



भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से लखनऊ मार्ग पर खेतुई-मंदारा के पास बाईपास को स्वीकृति दी गई है. वैसे तो हरदोई से लखनऊ सीमा तक मार्ग की लंबाई करीब 65.400 किलोमीटर है, लेकिन खेतुई के पास ही मार्ग को फोरलेन करते हुए शहर के बाहर से बाईपास दिया जा रहा है. जिससे यह दूरी करीब 10 किलोमीटर कम हो जा रही है. हरदोई जिले में यह हाइवे करीब 54 किमी है और लखनऊ जिला भी इसमें मिला दिया जाए तो करीब 90 किमी का यह सफर होगा.



निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग.

यह भी पढ़ें : नितिन गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, जानिए कैसा है और कितना समय बचेगा...

मेरठ: वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर और महंगी नहीं होगी आवाजाही

Last Updated : Dec 15, 2023, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details