उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोलर एनर्जी के इस्तेमाल से रेलवे कर रही लाखों की कमाई, जानिए कैसे - northern railway division is using led

उत्तर रेलवे मंडल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह आयोजित किया गया. ऊर्जा की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन हुआ. इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि 169 विद्युतीकृत रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइट्स लगवाई गई है.

energy conservation week in lucknow
सोलर पैनल से ऊर्जा का संरक्षण

By

Published : Dec 15, 2020, 5:05 PM IST

लखनऊःउत्तर रेलवे मंडल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह आयोजित किया गया. ऊर्जा की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन हुआ. इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि 169 विद्युतीकृत रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइट्स लगवाई गई है. इसके अलावा रेलवे कॉलोनियों में आवंटित 8198 रेलवे आवासों में एलईडी लाइट्स भी लगवाई गई है.

उत्तर रेलवे मंडल में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

'सोलर पैनल से लाखों की बिजली की बचत'
सोलर पैनल से हर साल लाखों रुपए की बिजली की बचत की जा रही है. पूर्वात्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि 2.75 मेगावाट्स सोलर पैनल से लगभग 4.7 मिलियन यूनिट ऊर्जा का प्रतिवर्ष उत्पादन किया जा रहा है. जबकि 0.750 मेगावाट्स क्षमता सोलर ऊर्जा का कार्य प्रगति पर है. मंडल के 414 मानवयुक्त समपारों का सौर ऊर्जा द्वारा विद्युतीकरण किया गया. जिससे 14.3 लाख रुपए की अनुमानित बचत हुई.

NSG-2, NSG-3 रेलवे स्टेशन पर साइनेज बोर्ड
मंडल के एनएसजी-2 और एनएसजी-3 रेलवे स्टेशन पर एलईडी साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं. इसके अलावा फाइव स्टार रेटिंग के 285 सबमर्सिबल मोटर लगाए गये हैं. इससे एक ओर ऊर्जा संरक्षण की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर रेल आधुनिकीकरण की दिशा में भी यह एक सार्थक प्रयास है.

सोलर पैनल से लाखों की बिजली बचा रहा विभाग
'कर्मचारियों को किया जा रहा है जागरूक' सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलकर्मियों को एलईडी लाइट्स का अधिकतम प्रयोग के बारे में कहा गया है. दिन में बिजली की आवश्कता पड़ने पर ही उपयोग, सोलर संयंत्रों के प्रयोग पर बल, इनडेक्टशन हीटर का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा एलसीडी, एलईडी टीवी का प्रयोग स्प्ष्ट रोशनी के लिए दीवारों पर हल्का रंग का पेंट, बत्तियों और रिफ्लेक्टर की नियमित सफाई और सर्दियों में दरवाजे और खिडकियों पर परदे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. 'रेलवे की बैकबोन है ऊर्जा'मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि बिजली जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए आवश्कता न होकर अनिवार्यता हो गई है. इसलिए आवश्यक है बिजली सरंक्षण करते हुए कम ऊर्जा में अधिकतम कार्य किया जा सके. इसी को ध्यान में रखकर इस सप्ताह के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण की दिशा में प्रभावी प्रयासों के तहत रेलकर्मियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details