लखनऊ : डॉ. शुकन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इसका शुभारम्भ डॉ. शकुन्तला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान के सचिव सुनील कुमार चौधरी ने किया. उन्होंने टास कराने के बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया है. प्रतियोगिता का पहला लीग मैच टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के मैदान पर हुआ. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
एआर जयपुरिया प्ले ग्राउंड में लीग का पांचवा मैच राजस्थान व बिहार के बीच हुआ. बिहार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाए. इसमें दीपक कुमार ने सबसे अधिक 73 रन व संजय सिंह ने 44 रन बनाए. इसके जवाब में बिहार की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर 7 विकेट से यह मैच जीत लिया है. इसमें गौरव ने 85 रन, शाहिद ने 22 रन बनाए हैं. मैच के मैन ऑफ द मैच बिहार टीम के खिलाड़ी गौरव कुमार रहे हैं. इसके अलावा छठा लीग मैच झारखंडउ व उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए. उत्तर प्रदेश की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 97 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया. इसमें यूपी टीम के पारस भाटिया ने 50 रन और कमल शर्मा ने 40 रन बनाए हैं. टीम के कमल शर्मा को मैन ऑफ दॉ मैच घोषित किया गया.