उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन आज से - 59th national inter state senior athletics championship

यूपी के लखनऊ के 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के सिंथेटिक ट्रैक पर 27 अगस्त से अंतरराज्यीय एथलेटिक्स में भारत के एथलीटों के साथ विदेशी एथलीट भी हिस्सा लेंगे. चैंपियनशिप को लेकर देश भर के एथलीटों का नवाबों के शहर में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन.

By

Published : Aug 27, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 12:23 PM IST

लखनऊ:लखनऊ के 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के सिंथेटिक ट्रैक पर 27 अगस्त से होने वाली 59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इसमें भाग लेने के लिए लखनऊ में विश्व भर के एथलीट आए हुए हैं.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन.


विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन
लखनऊ में 27 अगस्त से 30 अगस्त तक विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. विश्व चैंपियनशिप का टिकट हासिल करने का सपना संजोए देश भर के एथलीटों का नवाबों के शहर में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. इसको लेकर 35वीं वाहिनी पीएसी में तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ट्रैक आदि पूरी तरह से रंग रोगन कर दिए गए हैं. पूरा पीएससी भवन दूधिया रोशनी से नहाया हुआ है. सभी खिलाड़ी चैंपियनशिप को लेकर उत्साहित हैं.

पढ़ें:-लखनऊ: बीस साल बाद स्पोर्ट्स ट्रैक पर फिर से वापसी, यूपी को दिए सात मेडल

चैंपियनशिप में भाग लेने नहीं आएंगे हिमा दास और जॉनसन
लखनऊ में तमाम प्रयासों के बाद एथलीट चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका हासिल हुआ था. लोगों को उम्मीद थी इस चैंपियनशिप में एथलीट हिमा दास और जॉनसन के जलवे भी देखने को मिलेंगे. सूत्रों के मुतााबिक हिमा दास और जॉनसन अपने तमाम व्यस्त कार्यक्रम के चलते राजधानी के एथलीट चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे.

Last Updated : Aug 27, 2019, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details