उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां को जानबूझकर परेशान कर रही भाजपा सरकार: नरेश उत्तम - sp leader naresh uttam

आजम खां के कोर्ट में पेश होने और उनके परिजनों के जेल भेजे जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बयान दिया. उन्होंने देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा जताया और कहा है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. इसीलिए वह कोर्ट में हाजिर हुए हैं.

etv bharat
मीडिया के सवालों का जवाब देते सपा नेता नरेश उत्तम.

By

Published : Feb 26, 2020, 5:22 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि आजम खां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. तब से आजम खां को परेशान किया जा रहा है. उनके खिलाफ जानबूझकर आरोप लगवाए जा रहे हैं. ऐसे आरोप लगवाए जा रहे हैं, जिससे उनकी घेराबंदी की जा सके. उन्होंने कहा किहम सबको उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा.

मीडिया के सवालों का जवाब देते सपा नेता नरेश उत्तम.
आजम खां को देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. इसीलिए उन्होंने कोर्ट में हाजिर होने का काम किया है. समाजवादी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता उनके साथ हैं और उनके साथ हो रहे अत्याचार की निंदा की जाती है.

वहीं आजम खां के कोर्ट में हाजिर होने और उनके परिजनों के जेल जाने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के नेता विधान परिषद अहमद हसन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि सदन में बहुत बड़ा मुद्दा उठा है. उसके बीच में इसे नहीं लाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनगणना से पिछड़ों का कालम हटाया गया है. हम समाजवादी पार्टी के लोगों ने सदन में इस मुद्दे को उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details