लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चौथे बजट को समाजवादी पार्टी ने निराशा भरा बजट करार दिया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि यह पुराने बजट प्रस्ताव पर नया मुलम्मा भर है. उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह दिशाहीन है. प्रदेश की जनता को इससे कोई फायदा मिलने वाला नहीं है.
सरकार के इस बजट में किसानों, गरीबों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहींः नरेश उत्तम पटेल
प्रदेश सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश किया. इस बजट को सपा ने निराशा भरा बताया है. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि यह दिशाहीन बजट है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपना चौथा बजट विधान सभा और विधान परिषद में प्रस्तुत किया है. बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सरकार का यह बजट पूरी तरह झूठ का पुलिंदा है. यह पुराने बजट पर नया कवर चढ़ाकर पेश किया गया है.
उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी नया प्रस्ताव नहीं है. यह पूरी तरह दिशाहीन बजट है. यह किसान विरोधी है इसमें किसानों के लिए किसी भी सुविधा का ऐलान नहीं किया गया. किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिया गया है . युवाओं को रोजगार देने का भी इस बजट में कोई प्रस्ताव नहीं है. उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन यह सरकार युवाओं के बारे में कोई योजना तक नहीं तैयार कर पा रही है.