उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: उपचुनाव की तैयारियों में जुटी सपा, प्रदेश अध्यक्ष ने की वर्चुअल बैठक - समाजवादी पार्टी

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने वर्चुअल मीटिंग की. उन्होंने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के जिलाध्यक्षों, विधानसभाध्यक्षों, विधानसभा सेक्टर प्रभारियों और अन्य प्रमुख नेताओं से वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्य समीक्षा की और सपा की जीत के लिए रणनीति पर चर्चा की.

etv bharat
पदाधिकारियों से बात करते सपा प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Sep 22, 2020, 11:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रिक्त 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. सभी पार्टियां 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव को लेकर कमर कसती हुई नजर आ रही हैं. प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टियों में शुमार समाजवादी पार्टी भी उपचुनाव की तैयारियों में तेज़ी से जुट गई है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने वर्चुअल मीटिंग की. मंगलवार को फिरोजाबाद जनपद के विधानसभा क्षेत्र टूण्डला और अमरोहा जनपद की नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के जिलाध्यक्षों, विधानसभाध्यक्षों, विधानसभा सेक्टर प्रभारियों और अन्य प्रमुख नेताओं से वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्य समीक्षा की और सपा की जीत के लिए रणनीति पर चर्चा की.

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों से सेक्टर व बूथ कमेटियों और होने वाले विधानसभा उपचुनावों के सम्बंध में संगठन स्तर पर तैयारियों के बारे में जानकारी ली. नरेश उत्तम ने वर्चुअल बैठक में इस बात पर बल दिया कि उपचुनावों को पूरी गंभीरता से लेकर जीत हासिल करनी है, क्योंकि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले इनके परिणामों का भावी राजनीति पर असर पड़ेगा. उन्होंने संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया.

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने फिरोजाबाद के टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारियों पर पूर्व सांसद अक्षय यादव, जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह एमएलसी उदयवीर सिंह ढाकरे तथा विधानसभाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह से वार्ता की. वहीं अमरोहा में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जिलाध्यक्ष निर्मोज यादव, विधानसभाध्यक्ष उदयवीर सिंह, पूर्व मंत्री/विधायक महबूब अली से वार्ता की. इसके साथ ही नौगावां सादात क्षेत्र के सम्बंध में पूर्व मंत्री कमाल अख्तर, पूर्व मंत्री जावेद आब्दी, एमएलसी परवेज और रेनू चौधरी से चुनाव तैयारियों पर चर्चा की.

प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान नेताओं से कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए तकनीक की मदद से आम कार्यकर्ता से संवाद बनाते हुए उन्हें सक्रिय रखा जाए. कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनता के सुख-दुःख में साथ देने का काम करें. जनता भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से निराश हो चुकी है. लोग परेशान है, संकट में हैं. जनता को समाजवादियों से ही उम्मीद है. लोगों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भरोसा है. नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार के किसान नौजवान विरोधी कार्यों को उजागर करें. लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों और सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा सरकार के समय किए गए कार्यों को बताएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details