लखनऊ: सोनभद्र हत्याकांड मामले में लोगों का दुख बांटने में पिछड़ती दिखाई दे रही समाजवादी पार्टी अब इसकी भरपाई 23 जुलाई को करने के मूड में है. पार्टी ने रविवार को ऐलान किया कि 23 जुलाई को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में बनारस मंडल के पार्टी कार्यकर्ता मिर्जापुर से सोनभद्र के लिए कूच करेंगे.
योगी और प्रियंका की सियासी खींचतान के बीच सपा भी करेगी सोनभद्र कूच - Yogi and Priyanka gandhi
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए नरसंहार को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. योगी सरकार और प्रियंका गांधी के सियासी ड्रामे के बाद सपा भी 'सोनभद्र कूच करो' अभियान चलाने जा रही है. 23 जुलाई को अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सोनभद्र कूच करेंगे.
डिजाइन फोटो.
नरेश उत्तम पटेल पहुंचेगे सोनभद्र
- समाजवादी पार्टी ने सोनभद्र नरसंहार को लेकर रविवार को एक बयान जारी किया है.
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों के मृतक आश्रितों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
- अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र में जांच करने के लिए भेजा गया था, लेकिन उसे जिला प्रशासन ने रास्ते में ही रोक दिया.
- 23 जुलाई को पार्टी का 'सोनभद्र कूच करो' अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे.
- पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 22 जुलाई को मिर्जापुर पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे और रात्रि विश्राम भी वह मिर्जापुर में करेंगे.
- 23 जुलाई को मिर्जापुर से सुबह 9:00 बजे सोनभद्र की विधानसभा राबर्ट्सगंज में पार्टी की ओर से आयोजित होने वाले 'सोनभद्र कूच करो' अभियान में हिस्सा लेंगे.
Last Updated : Jul 22, 2019, 8:04 AM IST