उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीसीएस-जे की परीक्षा में सफल नैंसी और अंजिता ने लखनऊ का नाम किया रोशन - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ की नैंसी तिवारी ने 206वीं रैंक और अंजिता ने 195वीं रैक पीसीएस-जे परीक्षा में हासिल की है. वहीं नैंसी ने पहली बार में ही यह सफलता हासिल की है.

लखनऊ की बेटियों ने पीसीएस-जे परीक्षा में सफलता हासिल की.

By

Published : Jul 21, 2019, 11:02 PM IST

लखनऊ: अब किसी भी क्षेत्र में लड़कों के मायने लड़कियां पीछे नहीं हैं. हर क्षेत्र में लड़कियां-लड़कों से आगे निकल रही हैं. राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र की दो बेटियों ने पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा पास कर राजधानी लखनऊ का नाम रोशन किया है.

लखनऊ की बेटियों ने पीसीएस-जे परीक्षा में सफलता हासिल की.


लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खंड की नैंसी तिवारी उर्फ रिचा (23) ने पीसीएस-जे परीक्षा में 206वीं रैंक हासिल की है. नैंसी ने पहली बार में ही सफलता हासिल की है. हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद से ही उसने न्यायिक सेवा में अवसर पाने को अपना लक्ष्य बना लिया था. 12वीं की पढ़ाई बख्शी का तालाब स्थित संत जेवियर स्कूल से करने के बाद नैंसी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की.

नैंसी 2018 की परीक्षा में शामिल हुई और पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली. नैंसी के पिता अनुराग तिवारी पेशे से अधिवक्ता हैं. उन्होंने बताया कि बेटी के इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी मां ऊषा तिवारी का सबसे अहम योगदान रहा है.

बख्शी का तालाब के ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह की बेटी अंजिता सिंह चौहान ने पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा में 195वीं रैक पाकर बड़ी सफलता हासिल की है. अंजिता ने वर्ष 2016 में पहला प्रयास किया था, 2018 की परीक्षा में उसने सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details