लखनऊ: अब किसी भी क्षेत्र में लड़कों के मायने लड़कियां पीछे नहीं हैं. हर क्षेत्र में लड़कियां-लड़कों से आगे निकल रही हैं. राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र की दो बेटियों ने पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा पास कर राजधानी लखनऊ का नाम रोशन किया है.
लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खंड की नैंसी तिवारी उर्फ रिचा (23) ने पीसीएस-जे परीक्षा में 206वीं रैंक हासिल की है. नैंसी ने पहली बार में ही सफलता हासिल की है. हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद से ही उसने न्यायिक सेवा में अवसर पाने को अपना लक्ष्य बना लिया था. 12वीं की पढ़ाई बख्शी का तालाब स्थित संत जेवियर स्कूल से करने के बाद नैंसी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की.