लखनऊ: कांग्रेस मुख्यालय पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय पर चुनाव हारने के बाद भी नेमप्लेट पर सांसद ही लिखा था. इसके बाद शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पर समीक्षा बैठक में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी इस बाबत सवाल किया गया था, जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय के पदाधिकारियों ने नेमप्लेट पर सांसद से पहले 'पूर्व' लिख दिया है. यानी अब कांग्रेस मुख्यालय पर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया 'पूर्व' सांसद हो गए हैं. जो अभी तक सांसद ही बने हुए थे.
कांग्रेस मुख्यालय पर बदली ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेमप्लेट - congress headquarter in lucknow
कांग्रेस मुख्यालय पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय के बाहर लगी नेमप्लेट में परिवर्तन किया गया है. इस नेम प्लेट पर चुनाव हारने के बाद भी सांसद लिखा था, जिसे हटाकर अब पूर्व सांसद लिख दिया गया है.
बदली ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेमप्लेट.
सिंधिया हो गए 'पूर्व' सांसद
- पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था.
- इसके साथ ही उन्हें कांग्रेस मुख्यालय में कार्यालय भी अलॉट किया गया था.
- उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद थे, लिहाजा उनके कार्यालय के बाहर नेमप्लेट लगी थी, जिस पर उनके नाम के आगे सांसद लिखा था.
- लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सिंधिया चुनाव हार गए, लेकिन कांग्रेस मुख्यालय पर उनके कार्यालय के बाहर नेमप्लेट में सांसद ही लिखा रहा.
- अब कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय के बाहर नेमप्लेट पर पूर्व सांसद लिख दिया है.
बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया को जो कार्यालय मिला है, वह कभी कांग्रेस के संरक्षक मंडल के सदस्य रामकृष्ण द्विवेदी का हुआ करता था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने यह कार्यालय ज्योतिरादित्य को अलाट कर दिया था. इससे नाराज रामकृष्ण द्विवेदी दोबारा कांग्रेस कार्यालय ही नहीं आए.