लखनऊ:बीते शुक्रवार (20 दिसंबर) को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.जबाव में पुलिस ने भी पथराव और लाठीचार्ज भी किया था. कई जिलों में शुक्रवार के इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से बंद है.
अलीगढ़ में ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए पथराव और आगजनी के बाद प्रदेश भर में माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ था. प्रशासन के जिम्मेदार और धर्मगुरुओं के सहयोग से अब प्रदेश के हालात सामान्य हो गए हैं. इसके चलते आज जुमे की नमाज के बाद भी सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा. हांलाकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा.
मुरादाबाद में कल रात तक इंटरनेट बंद. अलीगढ़ में प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से की निगरानी
यूपी के अलीगढ़ में में हाई अलर्ट के बीच शहर की उपरकोट इलाके में स्थित जमा मस्जिद में शांतिपूर्ण तरीके लोगों ने जुमे की नमाज अदा की. सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. प्रशासन कई इलाकों में ड्रोन कैमरों से नजर बनाए हुए था. शहर को 25 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. साथ ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में जोनल मजिस्ट्रेट और एसीएम तैनात रहे.
फर्रुखाबाद में पुलिस की टीमें तैनात रही. डीएम कासगंज ने कहा अफवाहों से रहे सावधान
कासगंज में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा. डीएम और एसपी ने शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह भी दी. डीएम ने कहा जिले में धारा 144 लागू है, इसका सभी पालन करें. किसी भी आसामाजिक घटना की सूचना होने पर कंट्रोल रूम के नंबर 9528972258 पर सूचित करने की अपील की.
कासगंज प्रशासन ने की शांति की अपील. फर्रुखाबाद में प्रशासन रहा सतर्क
फर्रुखाबाद में नागरिक संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते पुलिस प्रशासन खासा सतर्क रहा. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने ड्रोन कैमरे से नगर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैनी नजर रखी. आला अफसरों के साथ पुलिस और पीएसी की टीमें जमी रही. शहर के अलग-अलग हिस्सों पर पुलिस की टीमें तैनात रही.
बहराइच प्रशासन ने किया जागरूक. बहराइच में पांप्लेट बांटकर CAA के प्रति किया जागरूक
बहराइच में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय रहा. जिले की कई मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. डीएम शंभू कुमार और एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर इलाके में गश्त करते रहे. CAA को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए इलाके में पांप्लेट वितरित किए गए. आलाधिकारियों ने डीएम को शरारती तत्वों से सावधान रहने की अपील की.
मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई नमाज
मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया. आलाधिकारियों ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
मुजफ्फरनगर में शांतुपूर्वक अदा हुई नमाज. मुरादाबाद में कल रात से इंटरनेट सेवा बंदमुरादाबाद में भी शांतिपूर्वक जुमे की नमाज अदा की गई. सुरक्षा के देखते हुए मस्जिदों के पास भारी पुलिस बल तैनात रहा. प्रशासन ने पांप्लेट के माध्यम से लोगों को CAA के बारे में जागरूक किया. जनपद मुरादाबाद के आठ जोन और बीस सेक्टर में बांटा गया था. इसके अलावा सभी 112 पीआरवी का रूट मेप भी तैयार किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने रात साढ़े ग्यारह बजे से नेटवर्क सेवा बंद कर दी थी. यह भी पढ़ें- दिल्ली समेत मुंबई, अजमेर और विजयवाड़ा में विरोध प्रदर्शन