उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नदियों की सफाई के नाम पर प्रदेश की जनता को बरगला रही सरकार: अनुराग भदौरिया - namami gange yojana

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने नमामि गंगे योजना (namami gange yojana) के तहत नदियों की सफाई को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नदियों की सफाई के नाम पर प्रदेश की जनता को सरकार बरगला रही है.

अनुराग भदौरिया
अनुराग भदौरिया

By

Published : Jun 8, 2021, 4:07 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नमामि गंगे योजना (namami gange yojana) से नदियों की सफाई की बात की जा रही है, यह पूरी तरह से बेमानी है. भाजपा के नदियों की सफाई के मामले पर समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नदियों की आज हालत क्या है यह किसी से छिपी नहीं है. गोमती नदी में 3 माह में लगातार तीसरी बार सफाई हो रही. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सरकार नदियों को सफाई के प्रति कितना गंभीर है.

सपा प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि नमामि गंगे योजना के तहत जिस तरह से सरकार नदियों की सफाई की बात कर रही है वह पूरी तरह से बेमानी है. गंगा, गोमती और यमुना नदियों में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और यही कारण है कि इन नदियों में रहने वाले जलीय जानवरों की भी मौत हो रही है. यह सरकार झूठ का ढिंढोरा पीटने में लगी हुई है. सपा प्रवक्ता का कहना है कि गंगा की सफाई के नाम पर केंद्र सरकार ने देश और प्रदेश की जनता को जमकर गुमराह किया. तत्कालीन मंत्री उमा भारती गंगा को साफ करते करते खुद मंत्री पद से हट गईं, लेकिन गंगा आज भी वैसी की वैसी ही है.


'जाति-धर्म पर बांटने वाली है सरकार'

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि केंद्र और प्रदेश की यह सरकार जाति-धर्म के नाम पर प्रदेश की जनता को बांटने वाली सरकार है. यह सरकार वादे तो बहुत करती है, लेकिन जमीनी हकीकत में कुछ नहीं करती है. ऐसे में प्रदेश की जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.

पढ़ें:UP Elections 2022: यूपी फतह करने के लिए कांग्रेस की छोटे दलों पर नजर

प्रदेश सरकार ने नमामि गंगे योजना के तहत उत्तर प्रदेश के चुनाव में मिर्जापुर, रामनगर, बनारस, कानपुर और प्रयागराज में नदियों की सफाई की बात कही थी. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश की जनता को बरगलाने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details