लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नमामि गंगे योजना (namami gange yojana) से नदियों की सफाई की बात की जा रही है, यह पूरी तरह से बेमानी है. भाजपा के नदियों की सफाई के मामले पर समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नदियों की आज हालत क्या है यह किसी से छिपी नहीं है. गोमती नदी में 3 माह में लगातार तीसरी बार सफाई हो रही. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सरकार नदियों को सफाई के प्रति कितना गंभीर है.
सपा प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि नमामि गंगे योजना के तहत जिस तरह से सरकार नदियों की सफाई की बात कर रही है वह पूरी तरह से बेमानी है. गंगा, गोमती और यमुना नदियों में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और यही कारण है कि इन नदियों में रहने वाले जलीय जानवरों की भी मौत हो रही है. यह सरकार झूठ का ढिंढोरा पीटने में लगी हुई है. सपा प्रवक्ता का कहना है कि गंगा की सफाई के नाम पर केंद्र सरकार ने देश और प्रदेश की जनता को जमकर गुमराह किया. तत्कालीन मंत्री उमा भारती गंगा को साफ करते करते खुद मंत्री पद से हट गईं, लेकिन गंगा आज भी वैसी की वैसी ही है.
'जाति-धर्म पर बांटने वाली है सरकार'