लखनऊ: बसपा (BSP) का दामन छोड़कर कांग्रेस से जुड़े पूर्व मंत्री नकुल दुबे (Nakul Dubey) और नसीमुद्दीन सिद्दीकी (nasimuddin siddiqui) को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी है. प्रदेश के ब्राह्मण वर्ग को अपनी ओर खींचने के लिए पार्टी नकुल दुबे को आगे करने की सोच रही है. पार्टी में अंदरखाने में चर्चा है कि जातीय समीकरण को साधने के लिए नकुल दुबे और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को वर्किंग प्रेसिडेंट तक की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पद से इस्तीफा दे दिया था. तभी से यह पद लगातार खाली चल रहा है. अभी तक पार्टी की तरफ से नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है.
यह हो सकता है फार्मूला
पार्टी के सूत्रों की मानें तो जातीय समीकरणों को साधने के लिए आला कमान उत्तर प्रदेश में अलग फार्मूला लेकर आने की तैयारी में है. इसमें, एक प्रेसिडेंट और उनके साथ 4 वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए जा सकते हैं. इन वर्किंग प्रेसिडेंट के रूप में नसीमुद्दीन सिद्दीकी और नकुल दुबे के नामों को लेकर अंदरखाने में काफी चर्चा चल रही है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी वर्तमान में पार्टी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन सेल के चेयरमैन हैं. वहीं, बसपा से निष्कासित किए जाने के बाद पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कांग्रेस का दामन थामा था.
यह भी पढ़ें: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती: सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- स्वतंत्रता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा