लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी में अब तक कुल 18 हॉटस्पॉट बने हुए हैं, जिसमें मंगलवार को एक नया हॉटस्पॉट नक्खास क्षेत्र जुड़ गया है.
नक्खास क्षेत्र में बीते दिनों केजीएमयू की स्टॉफ नर्स के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद इस क्षेत्र में कई लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इसके बाद नर्स के परिवार से ही पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए राजधानी के नक्खास क्षेत्र को पूरी तरह से हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है.